नृत्य स्पर्धा में रिद्धी, एकम, वैष्णवी, नैंसी और अंजली बने विजेता।
Girish Saini Reports

रोहतक। स्थानीय अमित एंड शालु डांस स्टुडियो के तत्वावधान में फोल्क उत्सव नृत्य स्पर्धा का आयोजन किया गया। आयोजक प्रवेश किराड़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता का लक्ष्य अपनी संस्कृति को विलुप्त होने से बचाना है। इस स्पर्धा में पूरे हरियाणा भर से 54 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस भारतीय सांस्कृतिक नृत्य स्पर्धा में हरियाणवी, राजस्थानी व पंजाबी शैली के नृत्य प्रस्तुत किए गए। प्रतिभागियों को 3 से 8 वर्ष, 8 से 12 वर्ष, 12 से 15 वर्ष, 15 वर्ष से ऊपर तथा ऑनलाइन के पांच वर्गों में विभाजित किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रख्यात रंगकर्मी व संस्कृति कर्मी रघुविंदर मलिक तथा इंडिया गॉट टेलेंट की विजेता शालु किराड़ ने निभाई। प्रतिभागियों की वेशभूषा, गीत तथा अभिव्यक्ति के अंदाज को भी निर्णायकों ने आधार बनाया। 3 से 8 वर्ष में रिद्धि प्रथम, अशिता दूसरे व जीवंतिका तीसरे स्थान पर रही। 8 से 12 वर्ष में एकम प्रथम, नव्या दूसरे व नकुल तीसरे स्थान पर रहे। 12 से 15 वर्ष में वैष्णवी प्रथम, वृष्टि दूसरे व परी तीसरे स्थान पर रही। 15 वर्ष से ऊपर के वर्ग में नैंसी प्रथम, दीपा दूसरे व काजल तीसरे स्थान पर रही। ऑनलाइन प्रतिभागियों में अंजली प्रथम, दिव्या दूसरे व चेतना तीसरे स्थान पर रही। सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्पर्धा आयोजन में फैशन फोटोग्राफर अनिल कुमार के अलावा रूहानी, प्राची, काफी, दिव्या, आरजू, अंजली, सुमित, परमजीत, अजय, प्रिया, सोनू, तरुण का सहयोग रहा।