जेएलएफ में भाग लेने के लिए विद्यार्थी रवाना।
Girish Saini Reports

रोहतक। एमडीयू के अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग के शोधार्थियों का एक दल वीरवार को लिटरेरी फेस्टिवल, जयपुर में भाग लेने के लिए रवाना हुआ। विभागाध्यक्ष प्रो. रणदीप राणा ने शोधार्थियों के इस दल को रवाना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। प्रो. राणा ने बताया कि लिटरेरी फेस्टिवल साहित्य और समाज के ज्वलंत मुद्दों पर विमर्श करने का सशक्त मंच है। इस फेस्टिवल में विभाग के शोधार्थी जहां साहित्य और समाज से जुड़े मुद्दों बारे चर्चा करेंगे, वहीं देश-विदेश के प्रतिष्ठित साहित्यकारों, लेखकों, पत्रकारों एवं पाठकों से रूबरू होकर अपनी समझ को भी विकसित करेंगे। प्रो. रणदीप राणा ने बताया कि प्राध्यापिका प्रो. मंजीत राठी के नेतृत्व में- प्रदीप, दिलशाद अली, प्रमोद, नेहा, रजनी, विदुषा, प्रियंका व विवेक कुमार आदि शोधार्थी जयपुर में 19 से 23 जनवरी तक आयोजित किए जा रहे लिटरेरी, फेस्टिवल में शिरकत करेंगे।