बी. फार्मेसी विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित।
Girish Saini Reports

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग में वीरवार को बी. फार्मेसी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश दूरेजा ने कार्यक्रम के प्रारंभ में नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए विभाग एवं विश्वविद्यालय की विकास यात्रा, विभाग में संचालित पाठ्यक्रमों, उपलब्धियों एवं सुविधाओं से अवगत करवाया। आईएचटीएम निदेशक प्रो. आशीष दहिया ने ब्रिटिश काउंसिल के सहयोग से संचालित किए गए नए वैल्यू ऐडेड पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी। डीन, फैकल्टी ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज प्रो. संजू नंदा ने फार्मेसी के क्षेत्र में कैरियर के अवसरों एवं संभावनाओं के बारे में बताया। प्रो. अंजू धीमान ने बी. फार्मेसी पाठ्यक्रम के ऑर्डिनेंस की जानकारी दी। उन्होंने सीबीसीएस सिस्टम के बारे में भी बताया। प्रो. अरूण नंदा ने फार्मेसी क्षेत्र से जुड़े एथिक्स पर प्रकाश डाला। इस मौके पर सभी प्राध्यापकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने फार्मेसी के जरिए मानव सेवा करने की शपथ ली। शपथ कार्यक्रम का समन्वय प्रो. गोविंद सिंह ने किया।