प्रदेश की भाजपा सरकार अन्याय को रोकने के लिए भले शासन प्रशासन को हिदायत देती हो, यहाॅ मामला कुछ अलग है बुजुर्ग महिला न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रही

rajesh kumar report

प्रदेश की भाजपा सरकार अन्याय को रोकने के लिए भले शासन प्रशासन को हिदायत देती हो, यहाॅ मामला कुछ अलग है बुजुर्ग महिला न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रही
प्रदेश की भाजपा सरकार अन्याय को रोकने के लिए भले शासन प्रशासन को हिदायत देती हो, यहाॅ मामला कुछ अलग है बुजुर्ग महिला न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रही

बाराबंकी तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के थाना टिकैतनगर के अन्तर्गत ग्राम कस्बा इचौली का मामला पीड़िता कमरुन्निसा स्वर्गीय पत्नी मुकीम उर्फ लल्लन मियां निवासिनी ग्राम कस्बा इचौली मोहल्ला कजियाना का आरोप उन्हें मोहल्ले के अंजुम, अनस, मोनिस, युसूफ एवं जुबेर आदि पुत्र स्वर्गीय हकीम युनूस के द्वारा मेरी जमीन जोकि पुश्तैनी है उस पर जबरिया अवैध कब्जा कर रहे हैं जबकि मेरा मुकदमा सिविल कोर्ट बाराबंकी में विचाराधीन है मना करने पर अमादा फौजदारी हो रहे हैं जिसकी शिकायत लिखित मैंने टिकैतनगर कोतवाली पर दी लेकिन टिकैतनगर पुलिस मेरी किसी प्रकार की मदद नहीं कर रही 112 पर भी कॉल किया उस पर भी मेरा कार्य नहीं रुकवाया जा रहा है उसके बाद मैंने एसडीएम सिरौलीगौसपुर को लिखित एवं फोन द्वारा सूचित किया जिस पर भी कार्रवाई नहीं की जा रही मैं अकेली महिला हूं मेरे मामले को देखने वाला कोई नहीं है महिला ने बताया हम सभी परिवार के लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर सभी की शिकायत करेंगे ताकि मुझे न्याय मिल सके मैं एक गरीब महिला हूं इसलिए मैं दर-दर की ठोकरें खा रही हूं प्रशासन किसी भी प्रकार की मेरी मदद नहीं कर रहा