विश्व कैंसर दिवस पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

Girish Saini Reports

विश्व कैंसर दिवस पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

रोहतक। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर शनिवार को महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।छात्राओं में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी कला के माध्यम से कैंसर के लक्षण, रोकथाम और बचाव के उपायों की जानकारी दी। प्रतियोगिता का संचालन डॉ. गीता कुमारी ने किया। छात्राओं को बताया गया कि विश्व कैंसर दिवस 2022-24 का थीम रीयलाईजिंग द प्रॉब्लम है। इस प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका प्राचार्य डॉ. रश्मि लोहचब ने निभाई। उन्होंने छात्राओं को बताया कि कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से दुनिया भर के लाखों लोग प्रभावित हैं। हम सबको मिलकर इस से बचाव के प्रयास करने चाहिए। इस मौके पर सरिता छिकारा और नीलम कटारिया सहित अन्य मौजूद रहे।