कोविड टीकाकरण शिविर आयोजित।

Girish Saini Reports

कोविड टीकाकरण शिविर आयोजित।

रोहतक। स्थानीय निर्मल आनंद जैन बिल्डिंग में निशुल्क मेगा कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग के डॉ. प्रवीन व उनकी टीम ने 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों व 18 से ऊपर सभी आयु वर्ग के लोगों को कोवैक्सीन व कोविशिल्ड की पहली, दूसरी व बूस्टर डोज लगाई। प्रत्येक शनिवार को निर्मल आनंद जैन बिल्डिंग में निशुल्क कोविड टीकाकरण सुबह 10 से 1 बजे तक किया जाएगा। इस टीकाकरण शिविर का आयोजन समाजसेवी राजेश जैन की अध्यक्षता में किया जा रहा है। इस मौके पर हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता राजीव जैन, श्रेय जैन, छेदी, गगन, अजीत जैन, गोपी, पुनीत खट्टर, विजय खन्ना आदि मौजूद रहे।