सफलता प्राप्ति के लिए मेहनत का कोई दूसरा विकल्प नहीः कुलपति

Girish Saini Reports

सफलता प्राप्ति के लिए मेहनत का कोई दूसरा विकल्प नहीः कुलपति

रोहतक। जीवन में सफलता मेहनत से मिलती है, इसका कोई शॉर्टकट नहीं होता। इसलिए विद्यार्थी अपने जीवन के तय लक्ष्य को पाने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करें। यह बात महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने शनिवार को छात्र कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में संचालित यूथ सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट फॉर ऑल सर्विसेज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए कही। टैगोर सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि सफलता प्राप्ति के लिए मेहनत का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि आज विद्यार्थियों की कैपेसिटी बिल्डिंग पर फोकस करने की जरूरत है और एमडीयू इस दिशा में योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में खुद से प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थी समय-समय पर आत्मविश्लेषण करें और अपनी कमियों पर कार्य करते हुए अपनी स्किल्ज विकसित करें। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने यूथ सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट से कोचिंग प्राप्त कर भारतीय सेना सहित अन्य क्षेत्रों में चयनित/अनुशंसित विद्यार्थियों- अंकित, साहिल, नैंसी, अंजलि, प्रियंका व समर को बधाई दी और पुरस्कृत किया। सीडीएस में चयनित पीयूष के ट्रेनिंग में जाने के चलते उनके पिता राजन ने पुरस्कार ग्रहण किया। अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो. राजकुमार ने भी चयनित/अनुशंसित विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। यूथ सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट के परियोजना निदेशक सेवानिवृत कर्नल डीएस देसवाल ने स्वागत भाषण देते हुए यूथ सेंटर की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। प्रो. जे.एस. हुड्डा ने आभार प्रदर्शन किया। डॉ. गुंजन मलिक ने कार्यक्रम समन्वयन सहयोग दिया। इस मौके पर एनसीसी प्रभारी ले. विकास सिन्धु, पीआरओ पंकज नैन, परियोजना सहायक संदीप कुमार समेत यूथ सेंटर के विद्यार्थी एवं एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।