राजकीय महाविद्यालय, सांपला में विस्तार व्याख्यान आयोजित।
Girish Saini Reports

रोहतक। राजकीय महाविद्यालय, सांपला में प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट सेल प्रभारी प्राध्यापक प्रीति ने कार्यक्रम का समन्वयन किया। मंच संचालन प्राध्यापक निधि ने किया। बतौर मुख्य वक्ता डॉ. सुनील कुमार गुप्ता तथा मेजर जनरल राजपाल पुनिया ने शिरकत की। प्राचार्य डॉ. परम भूषण आर्य ने मुख्य वक्ताओं का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। डॉ. सुनील कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों को साक्षात्कार कौशल के टिप्स बताए। उन्होंने साक्षात्कार के लिए जरूरी कौशल एवं उसमें निपुणता का मूल मंत्र विद्यार्थियों के साथ साझा किया। उन्होंने विद्यार्थियों से अपनी कमजोरियों पर कार्य करते हुए स्किल डेवलप करने की अपील की। मेजर जनरल राजपाल पुनिया ने विद्यार्थियों को सेना में रोजगार के अवसरों बारे जानकारी दी। उन्होंने सेना में जाने की प्रक्रिया तथा इसके लिए जरूरी कौशल बारे भी विस्तार से बताया। प्राचार्य डॉ. परम भूषण आर्य ने कार्यक्रम के अंत में मुख्य वक्ताओं को स्मृति चिह्न भेंट किए।