गांव सुनारियां में निशुल्क कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित
Girish Saini Reports

रोहतक। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, रोहतक द्वारा गांव सुनारिया में निशुल्क कानूनी साक्षरता व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता संजय कुमार धीमान ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार यादव तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश कुमार के मार्गदर्शन व दिशा-निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में कानूनी साक्षरता व जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गांव सुनारिया में आयोजित शिविर में उपस्थित लोगों को नागरिकों के अधिकार, विधवा पेंशन व पोस्को एक्ट आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आमजन की सहायता के लिए काम कर रहा है। इस मौके पर नगर पार्षद संतोष देवी, रामू, एडवोकेट विजेंद्र खरब, वीरभान, कृष्णा देवी, अनिल, जगजीत व सोनू आदि मौजूद रहे