एमकेजेके में स्वयंसेविकाओं को दी साइबर अपराध व सड़क सुरक्षा की जानकारी।
Girish Saini Reports

रोहतक। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय, रोहतक में जारी सात दिवसीय एनएसएस यूनिवर्सिटी लेवल शिविर (गर्ल्स) के तीसरे दिन की शुरुआत स्वयंसेविकाओं ने योग से की। ज्योति एवं उनकी सहयोगी ने स्वयंसेविकाओं को योग अभ्यास व ध्यान केंद्रित करवाया। इसके बाद के सत्र में वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय, बहादुरगढ़ की सेवानिवृत्त प्राचार्य संतोष मुदगिल ने देश की आज़ादी की लड़ाई में क्रांतिकारियों के संघर्ष के बारे में चर्चा की। उन्होंने शहीद भगत सिंह के आजादी की लड़ाई में दिए योगदान की जानकारी दी। इसके बाद साइबर पुलिस स्टेशन रोहतक से एएसआई दयानंद ने सभी स्वयंसेविकाओं को साइबर क्राइम के विभिन्न तरीकों तथा बचाव के उपायों के बारे में बताया। ट्रैफिक पुलिस से राजेश कुमार ने स्वयंसेविकाओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी। शाम के सत्र में सभी स्वयंसेविकाओं के लिए मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी सोफिया जाखड़ एवं सुमन कुमारी सहित अन्य मौजूद रहे।