स्कूलों में नैतिक शिक्षा होना आवश्यकः डॉ. जगबीर राठी
Girish Saini Reports
रोहतक। स्कूलों में नैतिक शिक्षा का होना बहुत आवश्यक है। स्कूली विद्यार्थी सोशल मीडिया से दूर रहकर अपने लक्ष्य के प्रति कटिबद्ध बनें। यह बात एमडीयू के निदेशक युवा कल्याण डॉ. जगबीर राठी ने बुधवार को राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, ईस्माइला में आयोजित एनएसएस शिविर का शुभारंभ करते हुए कही। डॉ. जगबीर राठी ने छात्राओं को जीवन में नैतिक शिक्षा की महत्ता से अवगत करवाया। उन्होंने अपनी कविताओं, गीतों एवं प्रेरणादायी व्याख्यान से छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि छात्राएं अपने अधिकारों के बारे में जागरूक बनें और उच्च शिक्षा ग्रहण करें। उन्होंने छात्राओं को समाज की सजग प्रहरी बताते हुए कहा कि समाज में जागरूकता की अलख जगाने में वे अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दें। उन्होंने एनएसएस शिविर में भाग ले रही सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी। जिला खंड शिक्षा अधिकारी देवेंद्र खत्री ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्राचार्य मोनिका रोहिल्ला ने स्वागत किया। शिक्षिका दर्शना ने कार्यक्रम संचालन किया।