एनसीसी एयर स्क्वाड्रन वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में जीजेयू के कैडेट का बेहतरीन प्रदर्शन।
Girish Saini Reports

हिसार। हरियाणा एनसीसी एयर स्क्वाड्रन, हिसार द्वारा आयोजित आठ दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के एनसीसी एयर विंग कैडेट अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अनेक पदक जीते। कैडेट अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने खेल, कला एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन इस शिविर में किया। केयरटेकर ऑफिसर डॉ. अनुराग सांगवान ने कैडेट अनिरूद्ध प्रताप को इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने बताया कि अनिरुद्ध ने सांस्कृतिक कार्यक्रम सोलो डांस एवं सोलो सोंग प्रतियोगिता में प्रथम, 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कांस्य पदक तथा रिले दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रस्साकशी प्रतियोगिता तथा सार्वजनिक भाषण में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कैडेट अनिरुद्ध प्रताप सिंह को प्रशंसा प्रमाण पत्र से भी सम्मानित किया गया। डॉ अनुराग सांगवान ने बताया कि सिवानी के श्रीकृष्णा प्रणामी पब्लिक स्कूल में आयोजित इस शिविर को नंबर वन हरियाणा एनसीसी एयर स्क्वाड्रन, हिसार के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन एस. श्रीनिवासन वीएम द्वारा निर्देशित किया गया। शिविर में कैडेट्स को बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग दी गई। कैडेट्स को एयरो मॉडलिंग, ड्रिल, फायरिंग, टेंट पिचिंग, स्पेशल सब्जेक्ट की थ्योरी क्लासेज, ऑब्सटेकल ट्रेनिंग, पीटी योगा आदि जरूरी प्रशिक्षण दिए गए। एनसीसी इंस्ट्रक्टर मनीषा पायल ने कैडेट अनिरुद्ध प्रताप सिंह को मेडल जीतने पर शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।