राहुल गांधी पर ईडी के एक्शन का विरोध करने पहुंचे सीएम गहलोत,
सीएम के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश, मुकुल वासनिक, दिग्विजय सिंह, दीपेंद्र हुड्डा पवन खेड़ा पीएल पूनिया, गौरव गोगोई, मीनाक्षी नटराजन सहित कई कांग्रेस नेताओं को दिल्ली पुलिस ने ईडी दफ्तर जाते समय पुलिस वैन में बिठा लिया। कांग्रेस नेताओं को सेन्ट्रल दिल्ली से दूर बस में बैठा कर दिल्ली के एक दूसरे कोने में किसी पुलिस स्टेशन में ले जाया जा रहा है।

जिसमें उन्होंने कहा कि हमें पुलिस वैन में बिठाकर ले जाया जा रहा है। इसके बाद भी कांग्रेस नेताओं में उतना ही जोश और जज़्बा है। आज जिस तरह कांग्रेस पार्टी के शांतिपूर्ण मार्च को रोका जा रहा है, यह तानाशाही पूरा देश देख रहा है। कांग्रेस मुख्यालय की घेराबंदी कर दी गई है, चारों तरफ पुलिस लगा दी गई है। नेता-कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जा रहा है। मुझे भी ईडी ऑफिस जाते समय साथियों के साथ हिरासत में लिया है।इस बार कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों को बुलाया गया था लेकिन सोनिया गांधी तबियत खराब होने के कारण पूछताछ में नहीं पहुंच सकी हैं। राहुल गांधी को ईडी दफ्तर बुलाए जाने के विरोध में कांग्रेसी दिल्ली सहित पूरे देश में प्रदर्शन कर रहे हैं। राजस्थान के जयपुर में पीसीसी मुख्यालय से पैदल मार्च के रूप में हजारों कांग्रेसी ईडी के जयपुर कार्यालय पहुंचे हैं और वहां जाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है। पूरे देश के लोगों में गुस्सा है और मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मार्च में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, रमेश मीणा, बीडी कल्ला, रामलाल जाट और शकुंतला रावत, विधायक और पार्टी के अन्य नेता शामिल हुए।