जीयू में वाद-विवाद और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित, सिमरन और रोहित ने मारी बाजी।

Girish Saini Reports

जीयू में वाद-विवाद और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित, सिमरन और रोहित ने मारी बाजी।

गुरुग्राम। भ्रष्टाचार से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने और नागरिक भागीदारी के माध्यम से सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को गुरुग्राम विवि में कुलपति प्रो. दिनेश कुमार की अध्यक्षता में पॉवरग्रिड एवं विधि विभाग, गुरुग्राम विवि के सहभागिता से जी20 सम्मेलन भ्रष्टाचार विरोधी कार्य समूह के लिए वाद-विवाद और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्टेनली मैथ्यूज, मुख्य महाप्रबंधक, मानव संसाधन विकास ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। माननीय अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए भ्रष्टाचार के नकारात्मक प्रभावों पर अपने-अपने विचार रखे। वाद-विवाद प्रतियोगिता में सिमरन ने प्रथम, श्वेता ने दूसरा और मनीष भारद्वाज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रोहित वशिष्ठ ने प्रथम, सपना ने दूसरा तथा सुजाता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने सभी विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश भ्रष्टाचार की समस्या से मुक्त हो सकता है। देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए हम सभी एकजुट होना होगा। इस मौके पर कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह, विधि विभाग के डीन डॉ. राकेश योगी, डॉ. रेनू चौधरी, डॉ. सुशील शर्मा, तेजस दुबे, सी.डी किशोर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे ।