न्यूटेस्ट फूड एंड ड्रिंक लैब्स प्रा.लि. में गुजविप्रौवि के दो विद्यार्थियों का चयन।
Girish Saini Reports

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के सौजन्य से न्यूटेस्ट फूड एंड ड्रिंक लैब्स प्राइवेट लिमिटेड के ऑफ कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में दो विद्यार्थियों का चयन किया गया है। कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्लेसमेंट निदेशक प्रताप सिंह ने कहा कि न्यूटेस्ट फूड लैब्स प्राइवेट लिमिटेड खाद्य एवं पेय उद्योग तथा ब्रांड मालिकों विशेष रूप से खाद्य सेवाओं व एफएमसीजी के लिए एक प्रमुख स्वाद व पोषण समाधान प्रदाता है। उन्होंने बताया कि 16 विद्यार्थियों ने डीएसडब्ल्यू कार्यालय के सहयोग से मानेसर स्थित कंपनी का दौरा किया। प्लेसमेंट निदेशक ने इस ड्राइव के संचालन के लिए कंपनी की एचआर सुजोयता घोष को धन्यवाद दिया। सहायक निदेशक डॉ. आदित्यवीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में एमएससी फूड टेक्नोलॉजी 2023 पासिंग आउट बैच की सावी व मोनू शामिल हैं।