एसआइएचएम में हयात रीजेंसी ने आयोजित की कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव।
Girish Saini Reports

रोहतक। तिलयार स्थित राज्य होटल प्रबंधन संस्थान में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय पांच सितारा होटल हयात रीजेंसी, दिल्ली द्वारा विद्यार्थियों की नौकरी के लिए इंटरव्यू कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह जानकारी संस्थान की प्राचार्य भानु विग ने दी। प्राचार्य ने बताया कि इस कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम में संस्थान के बीएससी तृतीय वर्ष के 55 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान होटल हयात रीजेंसी की एचआर मैनेजर अदिति नेबर्ग एवं अकलजोत सिंह ने विद्यार्थियों को होटल के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही उन्हें विभिन्न विभागों की कार्यशैली से भी अवगत कराया। इस मौके पर संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी अमित कुमार, संजीव डे, मुनेश कुमार सहित अन्य प्राध्यापक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।