"तेल व्यापारी से हुई 12लाख की लूट का पुलिस ने किया खुलासा।"

विशेष संवादाता :- बच्चे भारती

"तेल व्यापारी से हुई 12लाख की लूट का पुलिस ने किया खुलासा।"

पयागपुर (बहराइच) बीती 23 जनवरी को पयागपुर थाने के भूपगंज बाजार निवासी तेल व्यापारी से 12 लाख रुपए की हुई सनसनी खेज लूट का खुलासा करने में पुलिस को सफलता मिली है। पांचों लुटेरे और लूट का माल बरामद करने वाली टीम को पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी ने रु 21 हजार नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। जिले के थाना पयागपुर परिसर में व्यापारियों क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पत्रकारों से वार्ता के दौरान लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानेजय सिंह ने जानकारी दी है कि बीती 23 जनवरी को पयागपुर थाना अंतर्गत भूपगंज बाजार कस्बे के तेल व्यापारी दीपक अग्रवाल के भाई गौरव अग्रवाल एक बैग में 1197260 रुपए लेकर बैंक में जमा कराने हेतु घर से निकले थे कुछ ही दूरी पर एक मोटरसाइकिल पर आय तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा व्यापारी की कनपटी पर रिवालवर रखते हुवे दिनदहाड़े उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर रुपये से भरे बैग को लूट कर फरार हो गए थे। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बहराइच प्रशांत वर्मा द्वारा घटना के अनावरण के लिए टीमें गठित की गई। एस पी सिटी ने बताया मेरे स्वयं व क्षेत्राधिकारी पयागपुर आनंद कुमार राय के निर्देशन में थानाध्यक्ष राज कुमार पांडेय व स्वाट टीम/सर्विलांस प्रभारी अनुज त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सुराग रसी पतारसी व मुखबिर खास एवं इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के सहयोगसे आज रात हुजूरपुर रोड लकड़ी पुल पर मुखबिर द्वारा बताय गये व अन्य स्थानों की बाबत बताए गए स्थानों से पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूट के ₹8,08,000 रुपये और लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और लूट के धन से खरीदी गई मोटरसाइकिल ,एक अवैध तमंचा,एक कारतूस और एक चाकू बदमाशों के कब्जे से बरामद किया । अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्जय सिंह ने बताया कि घटना का सफल अनावरणऔर सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन मंडल द्वारा ₹50000 पुरस्कार भी देने की घोषणा की गई है । पुलिस द्वारा लूट का खुलासा करते समय उपस्थित क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी द्वारा भी लूट का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ₹21000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा करते हुए पुलिस टीम को बधाई दी है।। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तो में इजराइल पुत्र बदलू थाना हुजूरपुर, लुकाम निषाद उर्फ प्रेम कुमार पुत्र लालता प्रसाद थाना रानीपुर ,विनोद कुमार निषाद पुत्र लाल बेचन थाना हुजूरपुर सतपाल यादव उर्फ चिकन पुत्र गंगाराम निवासी पंडित पुरवा भूपगंज थाना पयागपुर राहुल पुत्र किशोरी लाल निवासी पुरवा भूप गंज थाना पयागपुर के नाम शामिल है। घटना का खुलासा खुलासा करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय, प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम अनुज त्रिपाठी एसआई मुकेश पांडेय, दिनकर शुक्ला हे0 का0,अजीत सिंह, राजेंद्र यादव, करुणेश शुक्ला, रवि प्रताप यादव, विकास मिश्रा ,श्री नाथ शुक्ला प्रदीप यादव ,दिनेश कुमार कांस्टेबल आदर्श भट्ट, नवीन तिवारी, मनीष यादव नरोत्तम पुरी ,सर्वेशयादव ,संतोष यादव ,अमित सिंह वप्रदीप कनोजिया शामिल रहे।