मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिले कुलपति प्रो. राजबीर सिंह।
Girish saini Report

रोहतक। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने चंडीगढ़ में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से शिष्टाचार भेंट की। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया और एमडीयू की प्रगति यात्रा का ब्यौरा देते हुए भविष्य की योजनाओं बारे जानकारी दी। कुलपति ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बताया कि एमडीयू द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा है। इस दिशा में एमडीयू द्वारा उठाए गए कदमों बारे कुलपति ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया। कुलपति ने समावेशी शिक्षा की दिशा में एमडीयू द्वारा की जा रही पहल बारे भी मुख्यमंत्री को जानकारी दी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एनईपी 2020 को महत्त्वपूर्ण बताते हुए इसके सही क्रियान्वयन तथा एमडीयू की प्रगति यात्रा के लिए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह को शुभकामनाएं दी।