55वीं पुण्यतिथि पर पं. दीन दयाल उपाध्याय को याद किया।

Girish Saini Reports

55वीं पुण्यतिथि पर पं. दीन दयाल उपाध्याय को याद किया।

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के पं दीन दयाल उपाध्याय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर रूरल डेवलपमेंट तथा लोक प्रशासन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को पं दीन दयाल उपाध्याय की 55वीं पुण्यतिथि ऑनलाइन वेबेक्स प्लेटफार्म के माध्यम से मनाई गई। स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज, दिल्ली के सेवानिवृत प्रोफेसर डा. बजरंग लाल गुप्ता ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रो. बजरंग लाल गुप्ता ने पं दीन दयाल उपाध्याय के जीवन से जुड़े महत्त्वपूर्ण पहलुओं को सांझा किया और विद्यार्थियों से उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज एवं राष्ट्र के विकास में अपना योगदान देने की बात कही। लोक प्रशासन विभाग के अध्यक्ष प्रो .सेवा सिंह दहिया, विभाग के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने डा. दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। प्रारंभ में लोक प्रशासन विभाग के डा. समुंद्र सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। स्वागत भाषण विभागाध्यक्ष प्रो. सेवा सिंह ने दहिया ने दिया। इस अवसर पर प्राध्यापक डा. राजेश कुण्डू, डा. जगबीर, डा. समुंद्र सिंह, डा. सुमनलता समेत शोधार्थी संदीप, अमित, पूजा नांदल एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।