अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मानसी और सोनम बने विजेता।

Girish Saini Reports

अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मानसी और सोनम बने विजेता।

रोहतक। एमडीयू के अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में- भारतीय साहित्य, कला एवं संस्कृति विषयक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में एमडीयू की टीम मानसी और सोनम विजयी रहे। विभागाध्यक्ष प्रो. रणदीप राणा ने बताया कि प्रतियोगिता में गुरुग्राम यूनिवर्सिटी की टीम- जागृति शर्मा और हर्षिता दूसरे तथा गीता विद्या मंदिर, सोनीपत की टीम- सुरभि और हिमानी तीसरे स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में आठ टीमों- भगत फूल सिंह महिला विवि, खानपुर कलां, गुरूग्राम विवि, सीआरएसयू जींद, हिंदू कॉलेज सोनीपत, गीता विद्या मंदिर सोनीपत, वैश्य महिला महाविद्यालय, रोहतक, दीनबंधु छोटू राम यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मुरथल तथा एमडीयू रोहतक ने भाग लिया। अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर तथा इंगलिश लिटरेरी सोसायटी की एडवाइजर प्रो. रश्मि मलिक ने बतौर क्विज मास्टर प्रतियोगिता का संचालन किया। प्राध्यापक डॉ. नीलम हुड्डा इस इवेंट की समन्वयक रही। शोधार्थी इजा देसवाल इवेंट की स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर रही। विद्यार्थी- अमन गौड़, सौरभ, आशीष, रिद्धी, रौनक तथा हिना ने आयोजन सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में विभाग की एलुमना स्मिता चौधरी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही। 1989 बैच की एलुमना स्मिता चौधरी 1994 बैच की इंडियन पोस्ट एंड टेलीग्राफ, एकाउंट्स एंड फाइनेंस सर्विसेज अधिकारी रही हैं। इस कार्यक्रम में अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक प्रो. गुलाब सिंह, प्रो. सुधीर, प्रो. मंजीत राठी, डॉ. अंजू समेत शोधार्थी, विद्यार्थी, प्रतिभागी टीमों के प्रभारी आदि मौजूद रहे।