राष्ट्रीय सुरक्षा: 21वीं सदी के मुद्दे एवं चुनौतियां विषय पर एमडीयू में कार्यशाला बुधवार को।

Girish Saini Reports

राष्ट्रीय सुरक्षा: 21वीं सदी के मुद्दे एवं चुनौतियां विषय पर एमडीयू में कार्यशाला बुधवार को।

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का रक्षा एवं सामरिक अध्ययन विभाग 14 दिसंबर को- राष्ट्रीय सुरक्षा: 21वीं सदी के मुद्दे एवं चुनौतियां विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करेगा। रक्षा एवं सामरिक अध्ययन विभागाध्यक्ष प्रो. शालिनी सिंह ने बताया कि भूतपूर्व सेना अधिकारी ले. जनरल बलबीर सिंह बतौर मुख्यातिथि इस कार्यशाला में शिरकत करेंगे। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह कार्यशाला की अध्यक्षता करेंगे। वहीं पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के प्रो. कमल किंगर इस कार्यशाला के गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे। यह कार्यशाला स्वराज सदन में सुबह 10 बजे से शुरू होगी।