हिंदू कॉलेज में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताः अमन, रामबीर व रिम्पी रहे प्रथम।

Girish Saini Reports

हिंदू कॉलेज में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताः अमन, रामबीर व रिम्पी रहे प्रथम।

रोहतक। लाल नाथ हिंदू कॉलेज में मंगलवार को राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा ने की। राजनीति शास्त्र विभागाध्याक्ष डॉ. रजनी कुमारी ने बतया कि इस प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का विषय भारतीय संविधान रहा। इस प्रतियोगिता में 6 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में भारतीय संविधान, प्रस्तावना, राष्ट्रपति, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, न्यायपालिका आदि विषयों पर सात राउंड चलाए गए। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. रजनी कुमारी, डॉ. प्रोमिला यादव और डॉ. हर्षिता ने निभाई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमन कुमार, रामबीर व रिम्पी शर्मा, द्वितीय स्थान सुमित, अरुण नागिया व मीनू तथा तृतीय स्थान वंदना व भावना ने प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा ने विजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह कि प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के लिए ज्ञान वर्धक होती हैं। इस मौके पर डॉ. मिनाक्षी गुगनानी, डॉ. रजनी कुमारी, डॉ. प्रोमिला यादव, डॉ. हर्षिता, डॉ. पूजा चावला, डॉ. प्रदीप, डॉ. प्रवीन शर्मा, डॉ. रीना कत्याल और डॉ. निधि मौजूद रहे।