एमडीयू में शुरू होगा डाटा साइंस एण्ड मशीन लर्निंग का नया पीजी कोर्स।
रोहतक, गिरीश सैनी।

शैक्षणिक सत्र 2022-2023 से एमडीयू का कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन्ज विभाग एमएससी कंप्यूटर साइंस- डाटा साइंस एण्ड मशीन लर्निंग पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है। विभागाध्यक्ष प्रो. नसीब सिंह गिल ने बताया कि वर्तमान सूचना-प्रौद्योगिकी उन्मुख समाज की जरूरतों के दृष्टिगत डाटा साइंस एण्ड मशीन लर्निंग विषय का यह स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम एक अनूठा शैक्षणिक पाठ्यक्रम होगा जो कि एनईपी 2020 के प्रावधानों के अनुकूल रहेगा। प्रो. गिल ने बताया कि रोजगार की दृष्टि से भी यह पाठ्यक्रम अहम रहेगा, क्योंकि आईटी इंडस्ट्री समेत अन्य रोजगार के क्षेत्रों में भी इसकी मांग है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में डाटा साइंटिस्ट तथा मशीन लर्निंग एक्सपर्ट्स की जरूरत हर क्षेत्र में होगी। 1990 में स्थापित कंप्यूटर साइंस एण्ड एप्लीकेशन्ज विभाग की जानकारी देते हुए प्रो. गिल ने बताया कि प्रारंभ में 1993-94 तक पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन्ज पाठ्यक्रम संचालित किया जाता था। तदुपरांत, 1994 से एमसीए पाठ्यक्रम शुरू किया गया। सत्र 2010-11 में एम.टेक-कंप्यूटर साइंस तथा सत्र 2014-15 में एमएससी-कंप्यूटर साइंस पाठ्यक्रम प्रारंभ किए गए। प्रो. गिल ने बताया कि विभाग के विद्यार्थी प्रतिष्ठित कंपनियों, सरकारी क्षेत्र, कारपोरेट क्षेत्र तथा विदेश में कार्यरत हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में एमएससी कंप्यूटर साइंस- डाटा साइंस एण्ड मशीन लर्निंग पाठ्यक्रम के पास-आउट विद्यार्थी भी बेहतरीन कॅरियर बना पाएंगे। इस नए पाठ्यक्रम की जानकारी देने के लिए आयोजित मीडिया इंटरैक्शन प्रोग्राम में निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, पीआरओ पंकज नैन, विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डा. प्रीति, सहायक प्रोफेसर डा. पूजा मित्तल मौजूद रहे।