*कोतवाली दरियाबाद अंतर्गत नगर पंचायत दरियाबाद में गोकशी व गैंगस्टर एक्ट में शिब्बू उर्फ मुख्तार पुत्रअजीज की करीब10 लाख 11 हजार की संपत्ति की गई कुर्क*
Rajesh Sharma Report कोतवाली दरियाबाद अंतर्गत नगर पंचायत दरियाबाद में गोकशी व गैंगस्टर एक्ट में शिब्बू उर्फ मुख्तार पुत्र अजीज की करीब10 लाख 11 हजार की संपत्ति की गई कुर्क*

पूरा मामला कोतवाली दरियाबाद अंतर्गत ग्राम मखदूम जादगार कस्बा व थाना दरियाबाद के रहने वाले गैंग लीडर सिब्बू उर्फ मुख्तार अंसारी पुत्र अजीज ग्राम मखदूम जादगार कस्बा व थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी द्वारा अपराध से धनोपार्जन कर आबादी की जमीन की गाटा संख्या 901/2 जो उसके पिता द्वारा कब्जा कर अपनी पत्नी श्रीमती नसरीन बानो जो गैंग लीडर सीब्बू की मां है के नाम से गैंग लीडर शीब्बू द्वारा मकान का निर्माण करवाया गया है उपरोक्त भवन को यदि कुर्क नहीं किया गया तो गैंग लीडर उसे कभी भी विक्रय कर सकता है गैंग लीडर सिंबू के ऊपर गोकशी के 5 मुकदमे तथा गैंगस्टर एक्ट में एक मुकदमा कोतवाली दारियाबा द में पंजीकृत है जिसकी मुकदमा संख्या 364/2011, 02/2012 ,165,185/2015,308/2019, मैं गोकशी के मुकदमे थाना दरियाबाद में पंजीकृत हैं तथा मुकदमा संख्या 68/2022 में गैंगस्टर एक्ट में कोतवाली दरियाबा द मुकदमा पंजीकृत है जो एक अपराधिक व्यक्ति है कि संपत्ति आज दरियाबाद थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद शुक्ला तथा थाना टिकैतनगर थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी व तहसीलदार रामसनेहीघाट की मौजूदगी में डुग्गी पिटवा कर लगभग 10 लाख 11,000 की संपत्ति को किया गया कुर्क जिससे कस्बे में सनसनी फैली है