खुशी बाहरी भौतिक वस्तुओं से नहीं, आंतरिक सुकून, आत्मिक शांति में समाहित है: बीके शिवानी
Girish Saini Reports

रोहतक। थके हुए मन, थके हुए तन से खुशी प्राप्त नहीं हो सकती। खुशी बाहरी भौतिक वस्तुओं से नहीं, आंतरिक सुकून, आत्मिक शांति में समाहित है। खुद के लिए खुशियों का संसार सृजित करने के लिए अपनी दिनचर्या, जीवन शैली, खान-पान तथा मानसिक सोच में आमूलचूल बदलाव का आह्वान करते हुए प्रसिद्ध प्रेरणादायी वक्ता ब्रह्मकुमारी शिवानी ने पारंपरिक संस्कार, संस्कृति, सादगीपूर्ण जीवन की ओर लौटने तथा वास्तविक हैप्पीनेस का रास्ता रविवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सुझाया। बीके शिवानी ने- हाइवे टू हैप्पीनेस विषयक विशेष संबोधन कार्यक्रम में झूठी शान-शौकत तथा चीजों में खुशी की तलाश को नकारते हुए जीवन में उपयुक्त जीवनशैली तथा सकारात्मक चिंतन का रास्ता चुनने की बात कही। उन्होंने जीवन में संयम, नियम तथा स्व-अनुशासन की वकालत की। बीके शिवानी ने सद्गुणों का अंगीकार कर सही मायने में कर्मयोगी बनने की सलाह दी। अपने प्रेरणादायी संबोधन में बीके शिवानी ने विद्यार्थियों समेत सभी लोगों के लिए मोबाइल फोन, सोशल मीडिया, टेलीविजन आदि पर अति निर्भरता को कम करने तथा खुद के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अपनी दिनचर्या से समय निकालने का परामर्श दिया। सटीक उदाहरणों के साथ बीके शिवानी ने हैप्पीनेस का रोडमैप उपस्थित जन के समक्ष रखा। एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कार्यक्रम के प्रारंभ में अपने संबोधन में कहा कि बीके शिवानी वास्तव में प्रेरणादायी गुरू हैं जो कि जीवन शिक्षा समाज-राष्ट्र के लोगों को दे रही हैं। उन्होंने कहा कि बीके शिवानी के व्याख्यान से एमडीयू समुदाय में सकारात्मक सोच का संचार होगा। एमडीयू डीन, स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. राजकुमार ने स्वागत भाषण दिया। प्रारंभिक उद्घोषणा निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी ने की। मंच संचालन बीके शालू ने किया। बीके शिवानी ने कार्यक्रम के प्रारंभ तथा समापन पर ध्यान तथा शांति का सत्र संचालित किया। एमडीयू की ओर से कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा उनकी पत्नी डा. शरणजीत कौर, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा तथा उनकी पत्नी श्रीमती अरूणा तनेजा ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। टैगोर सभागार आगमन पर बीके शिवानी की अगवानी डीन, स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. राजकुमार, निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, पीआरओ पंकज नैन समेत ब्रह्मकुमारी परिवार सदस्यों ने की। कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी संगठन, रोहतक शाखा प्रमुख बीके रक्षा विशेष रूप से उपस्थित रही। एमडीयू समुदाय सदस्य समेत रोहतक शहर तथा जिला के प्रबुद्ध नागरिक, बीके परिवार सदस्यगण, प्राध्यापक, विद्यार्थी, अन्य गणमान्य मौजूद रहे।