कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने किया पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के यू-ट्यूब चैनल तथा पॉडकास्ट का लोकार्पण।
Girish Saini Reports

रोहतक, गिरीश सैनी। पत्रकारिता एवं जनसंचार क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। जरूरत है कि विद्यार्थी विशिष्ट तकनीकी कौशल विकसित करें, संचार कौशल में अभिवृद्धि करें तथा नवीनतम टेक्नोलॉजी से जुड़े, तभी कॅरियर लक्ष्य प्राप्त होगा। ये विचार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में आयोजित विशेष व्याख्यान एवं संवाद कार्यक्रम में व्यक्त किए। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के तहत मीडिया शिक्षण का विशेष महत्व रहेगा। मीडिया शिक्षण में आज के समय में टेक्नोलॉजी की भूमिका बढ़ गई। ऐसे में विद्यार्थियों, शोधार्थियों तथा प्राध्यापकों को मीडिया टेक्नोलॉजी से सक्रिय रूप से जुड़ना होगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग का नव स्थापित टीवी स्टूडियो तथा रेडियो स्टूडियो से विद्यार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्षेत्र में हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग प्राप्त होगी। साथ ही, विश्वविद्यालय का डिजिटल टीचिंग-लर्निंग इको सिस्टम सुदृढ़ करने में स्टूडियो फैसीलिटी मददगार होगी। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के यू-ट्यूब चैनल तथा पॉडकास्ट का लोकार्पण किया। कुलपति ने विभाग को इस नूतन पहल के लिए हार्दिक बधाई दी। कुलपति ने कहा कि एमडीयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में इंफ्रास्ट्रक्चर तथा नवीनतम मीडिया सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार ने स्वागत भाषण दिया। प्रो. हरीश कुमार ने कहा कि पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की अनेकों उपलब्धियां हैं। इस विभाग के एलुमनाई मीडिया क्षेत्र में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। प्रो. हरीश कुमार ने कहा कि भविष्य में योजनाबद्ध ढंग से विभाग का विकास सुनिश्चित किया जाएगा। सहायक प्रोफेसर डॉ. नवीन कुमार ने टीवी/रेडियो स्टूडियो फैसिलिटी की जानकारी दी। उन्होंने यू-ट्यूब चैनल तथा पॉडकास्ट के बारे में बताया। सहायक प्रोफेसर सुमेधा धनी ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रोफेसर सुनित मुखर्जी ने किया। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सेमिनार हॉल में आयोजित इस संवाद कार्यक्रम में कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन्ज विभागाध्यक्ष प्रो. नसीब सिंह गिल, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. राजेन्द्र शर्मा, पीआरओ पंकज नैन, विभाग के शोधार्थी-विद्यार्थी, मीडिया कर्मी मौजूद रहे।