अधिवक्ता राधेश्याम खन्ना प्रकरण में बार की हंगामे दार बैठक
संवादाता :- बच्चे भारती बहराइच

वरिष्ठ अधिवक्ता सदस्य राधेश्याम खन्ना के आवास पर दबंगों के उत्पात का मामला गुरुवार को गर्म हो गया। दीवानी कचहरी में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर दिया है। जिला बार एसोसिएशन की हंगामेदार बैठक चल रही है। वकील घटना के मामले में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। कोतवाली देहात के मोहल्ला रायपुर राजा सिविल लाइन में इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम के निकट अधिवक्ता राधेश्याम खन्ना पुत्र मुन्नू लाल खन्ना का मकान है।अधिवक्ता का मकान उनकी पत्नी के नाम दर्ज है। बुधवार को कुछ दबंग आए और जबरन मकान पर कब्जा करने लगे। सभी ने मकान में ताला लगा दिया। इसकी जानकारी पीड़ित ने साथी वकीलों को दी। जिस पर काफी संख्या में अधिवक्ता मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस को वकील ने एक दबंग को उनके सुपुर्द कर दिया था। यह मामला गुरुवार को कचहरी में बार एसोसिएशन के सामने पहुंचा तो वकील उत्पीड़न की बात कहते हुए अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर दिया। सभागार में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पण्डित गया प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में अधिवक्ताओं की हंगामेदार बैठक हुई जिसका संचालन महामन्त्री पुष्पांजलि नाथ मिश्रा ने की। अधिवक्ता सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़ित अधिवक्ता को पुलिस सुरक्षा प्रदान किये जाने की मांग कर रहे हैं। मुख्य भवन में आयोजित बैठक में सदस्यों ने यह भी निर्णय लिया कि उक्त प्रकरण में यूनियन के समस्त सदस्य अधिवक्ता राधे श्याम खन्ना की ही पैरवी करेंगें। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा,धनुषधारी,प्रशांत कुमार शुक्ला,कोषाध्यक्ष रमेश चन्द तिवारी,सचिव पंकज कुमार मिश्रा,धर्मेन्द्र कुमार, रामजी अवस्थी,शिव दयाल तिवारी,सन्तोष कुमार सिंह, उबैद अहमद खान,के अलावा पूर्व अध्यक्ष राम छबीले शुक्ला, सूबेदार मिश्रा,महाबीर प्रसाद चाटिया,कुंवर बहादुर सिंह,कृष्ण मोहन श्रीवास्तव,पूर्व महामन्त्री मोहन मुरारी गौड़,चन्द्र वीर सिंह,राजकुमार सिंह,प्रमोद आज़ाद, मैथिली शरण श्रीवास्तव,पंकज श्रीवास्तव,सभाजीत मिश्रा,राम जी बाजपेयी,मदन गोपाल त्रिपाठी,युगल किशोर त्रिपाठी,सत्यदेव सिंह,दिनेश जायसवाल,सै0 शमशाद अहमद, मोईन उददीन खान, सुहेल इकबाल,बृज नन्दन पाण्डेय, दिलशाद अहमद,सतीश चन्द्र सिंह,काशी नाथ शुक्ला, दिनेश कुमार तिवारी,शुधानशु अवस्थी,कर्मवीर सिंह ,सिद्ध नाथ श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे। बैठक के बाद जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पण्डित गया प्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा से भेंट कर राधे श्याम खन्ना के साथ घटित घटना से अवगत कराते हुवे कसूरवारों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की पुलिस अधीक्षक ने अधिवक्ताओं से उक्त प्रकरण की जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल में पूर्व अध्यक्ष राम छबीले शुक्ला, सूबेदार मिश्रा, पुष्पांजली नाथ मिश्रा, मैथिली शरण श्रीवास्तव, राधेश्याम खन्ना समेत अन्य अधिवक्ता सम्मलित थे।