यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल के बारहवीं के विद्यार्थियों को दी फेयरवेल।
Girish Saini Reports

रोहतक। यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल (यूसीएस) में सोमवार को हवन यज्ञ के साथ बारहवीं- साइंस एवं कामर्स के विद्यार्थियों को फेयरवेल दी गई। कैंपस स्कूल की निदेशिका प्रो. सोनिया मलिक समेत स्कूल के शिक्षकों ने बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा आगामी परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन का आशीर्वाद दिया। प्रो. सोनिया मलिक ने विद्यार्थियों को कैंपस स्कूल का नाम रौशन करने तथा समाज एवं राष्ट्र के विकास में अपना योगदान देने का आह्वान किया। अध्यापक डा. विष्णु दत्त ने हवन यज्ञ करवाया तथा कोआर्डिनेटर रीना व डा. अंजू हुड्डा ने इस कार्यक्रम का समन्वयन किया। शिक्षक विवेक कौशल ने विद्यार्थियों को इस अवसर पर जीवन में शार्ट कट की बजाए मेहनत एवं लगन से अपने तय लक्ष्य को पाने के लिए प्रेरित किया। शिक्षकों- रीना, सोनिया, रेणु बाला तथा केएस राठी ने भी बारहवीं के विद्यार्थियों को उनके सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. सर्वदीप कोहली ने भी इस मौके पर पहुंच कर विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढऩे के लिए मोटीवेट किया। मेघना ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को प्रेरित किया। बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर अपने शिक्षकों का आभार जताते हुए उनका आशीर्वाद लिया।