अब रेस्तरां ने बैठ कर नहीं खा सकेंगे दिल्ली वाले खाना,स्ट्रीट फूड को लेकर बनाए गए नए नियम
News Desk Report
नेशनल डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना अब फिर से तबाही मचाने लगा है। दिल्ली में मंगलवार को 21 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं, ऐसे में लग रहा है कि दिल्ली धीरे-धीरे लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा है। दिल्ली में जो पाबंदियां लगाई गई हैं, उनमें आप बिना वजह घर से बाहर नहीं निकल सकते।
सोमवार रात से गुरुवार रात तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा जोकि रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लगाया गया है।
इसके अलावा शुक्रवार रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा। लोगों को सिर्फ जरूरी सेवाओं के लिए ही आने जाने की इजाजत मिलेगी।
रेस्टोरेंट और बार बंद कर दिए गए हैं। रेस्टोरेंट में लोग बैठकर खाना नहीं खा सकते, हालांकि, रेस्टोरेंट को होम डिलीवरी की परमिशन दी गई है। सिर्फ बार को पूरी तरह से बंद किया गया है।
सड़क किनारे लगने वाले फूड स्टॉल भी अब बंद कर दिए गए हैं।
बाजार में सोमवार से शुक्रवार तक सारी दुकानें सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहेंगी, वीकेंड कर्फ्यू के दौरान सिर्फ जरूरी सामानों की दुकानें ही खुलेंगी।
आप जॉगिंग या एक्सरसाइज करने के लिए बाहर निकल सकते हैं, लेकिन वीकेंड कर्फ्यू के दौरान इस पर भी पाबंदी लगाई गई है।
प्राइवेट ऑफिस अब पूरी तरह से बंद रहेंगे हालांकि, जरूरी सेवाओं से जुड़े प्राइवेट ऑफिस चालू रहेंगे। प्राइवेट बैंक, मीडियाकर्मी, प्राइवेट डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पेट्रोल पंप, इंश्योरेंस कंपनी के दफ्तरों को ही खुले रहने की इजाजत दी गई है।
मंदिर, मस्जिद समेत सभी धार्मिक स्थल खुले रहेंगे, लेकिन यहां श्रद्धालुओं को आने की इजाजत नहीं दी गई है।