एनएसएस शिविर में स्वयंसेवकों ने सांपला नहर की साफ-सफाई की।
रोहतक, गिरीश सैनी

राजकीय महाविद्यालय, सांपला की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में संचालित सात दिवसीय एनएसएस शिविर में स्वयंसेवकों ने सांपला नहर की साफ-सफाई की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक लठवाल की अगुवाई में स्वयंसेवकों ने पॉलिथीन बैग, फटे कपड़े, हवन सामग्री व चीजें नहर से निकाली। इसके बाद स्वयंसेवक जागरूकता रैली निकाल कर लोगों नहर की महत्ता से अवगत करवाते हुए इसको साफ-सुथरा रखने के लिए जागरूक करते हुए गढ़ी सांपला पहुंचे। दोपहर के सत्र में स्वयंसेवकों ने गांव में लगे पौधों की देखरेख की और पानी दिया। डॉ. दीपक लठवाल ने स्वयंसेवकों को प्रकृति को संरक्षित करने का संकल्प दिलवाया। सांध्यकालीन सत्र में - नशा मुक्त हरियाणा विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें स्वयंसेवकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।