सड़क हादसे में बाल-बाल बचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, कोहरा बना वजह
palak sharma report

रियाणा में घने कोहरे के चलते उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) के काफिले की गाड़िया आपस में टकरा गई हैं. हिसार (Hisar) में ये हादसा हुआ जब सोमवार देर रात काफिला सिरसा (Sirsa) के लिए निकला था कि तभी घनी धुंध के चलते गाड़िया टकरा गई. हादसे में दुष्यंत चौटाला बाल-बाल बच गए. वहीं काफिले में सवार पुलिस के जवानों को हल्की चोटें आई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काफिले में शामिल पुलिस की बोलेरो कार के अचानक ब्रेक लगे जिसके बाद गाड़िया एक दूसरे से टकरा गई.