जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाने पर अगले महीने लगेगी मुहर! दिल्ली में होगी संगठन की बैठक
deepti sharma report

बीजेपी की एक अहम संगठनात्मक बैठक अगले महीने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने की संभावना है. इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल के विस्तार पर मुहर लगाए जाने की उम्मीद है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी आगामी राज्य विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी विचार करेगी और मौजूदा संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा करेगी. बीजेपी पार्टी की बैठक का मुख्य आकर्षण कई राज्य में चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठनात्मक चुनाव को स्थगित करना होगा. इससे बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को स्वतः विस्तार मिल जाएगा, जिनका तीन साल का कार्यकाल अगले महीने पूरा हो रहा है, क्योंकि अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से पहले पार्टी की कम से कम आधी राज्य इकाइयों में आंतरिक चुनाव पूर्ण होना अनिवार्य है.