नॉर्थ जॉन प्रश्नोत्तरी में जीजेयू की दीपिका व शुभम ने जीता 30000 का इनाम।

Girish Saini Reports

नॉर्थ जॉन प्रश्नोत्तरी में जीजेयू की दीपिका व शुभम ने जीता 30000 का इनाम।

हिसार। हिमाचल प्रदेश स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के सौजन्य से शिमला में आयोजित नॉर्थ जॉन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जीजेयू के विद्यार्थी दीपिका व शुभम को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 30000 रुपये के नकद पुरस्कार से नवाजा गया। इस प्रतियोगिता में देश भर से नौ राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जीजेयू की युवा रेडक्रॉस इकाई के स्वयंसेवक दीपिका व शुभम ने नॉर्थ जॉन स्तरीय प्रश्नोत्तरी में कड़े मुकाबले के बाद टाई ब्रेकर तक पहुंच द्वितीय स्थान हासिल किया। कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज ने विजेता विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में पहुंचने पर सोमवार को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय तथा प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। इस उपलब्धि से अन्य विद्यार्थियों को भी इस प्रकार की प्रतियोतिाओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि परिणाम की चिंता न करके विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं में भाग अवश्य लेना चाहिए। यूथ रेडक्रॉस के कार्यक्रम समन्वयक मोहित आनंद ने कहा कि इस प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत की थी। इस मौके पर प्रो. देवेंद्र कुमार, डॉ. हरदेव सैनी व मुकेश कुमार मौजूद रहे।