अख्तर हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार : पुरानी रंजिश को लेकर धारदार हथियारों से की थी हत्या*

ravinder singh report

अख्तर हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार : पुरानी रंजिश को लेकर धारदार हथियारों से की थी हत्या*

बारां 21 दिसंबर। पुरानी रंजिश के चलते अंता थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को रास्ते में रोककर मारपीट कर हत्या करने के मामले में थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के चहैडिया निवासी दो आरोपी वसीम अहमद पुत्र असरार (33) एवं आबिद खान पुत्र सिराज (48) को गिरफ्तार किया है। चहैडिया निवासी परिवादी जुनैद ने 17 दिसंबर को थाना अंता पर रिपोर्ट दर्ज करा बताया कि उसके बड़े पापा अख्तर को पुरानी रंजिश के चलते मिर्जापुर चहैडिया रोड पर वसीम, आबिद, शाहरुख, दुजाना, नईम, अबरार, मारूफ, शकील मास्टर, जावेद उर्फ मूलिया एवं सिंटू उर्फ जुनैद ने रास्ते में रोक कर मार पीट कर हत्या कर दी और उनकी मोटरसाइकिल में तोड़फोड़ की। रिपोर्ट पर आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेन्द्र कुमार जैन द्वारा प्रारंभ किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देख एसपी कल्याण मल मीणा स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्वयं के सुपरविजन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेन्द्र कुमार जैन एवं सीओ तरुण कुमार सोमानी के नेतृत्व में थानाधिकारी अंता रामलक्ष्मण, थानाधिकारी मांगरोल रामस्वरूप, थानाधिकारी सीसवाली महेंद्र यादव समेत साइबर सेल से एक विशेष टीम गठित की। गठित विशेष टीम द्वारा मुखबिर एवं तकनीकी सहायता से कोटा, बारां व झालावाड़ के कई स्थानों पर दबिश दी। फरार आरोपियों में से दो वसीम अहमद और आबिद खान को टीम ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जिन्हें पुलिस रिमांड पर लेकर बाकी अभियुक्तों के संबंध में पूछताछ कर उनकी तलाश की जा रही है। ------------