पत्रकारिता विभाग में दी डॉ. वैदिक को श्रद्धांजलि।

Girish Saini Reports

पत्रकारिता विभाग में दी डॉ. वैदिक को श्रद्धांजलि।

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में प्रतिष्ठित पत्रकार डॉ. वेद प्रताप वैदिक को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में दिवंगत पत्रकार डॉ. वेद प्रताप वैदिक के पोर्ट्रेट पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। दो मिनट का मौन रखकर पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। प्रो. हरीश कुमार ने मूर्धन्य पत्रकार डॉ. वैदिक के निधन को अपूरणीय क्षति तथा पत्रकारिता के एक युग का अंत बताया। उन्होंने डॉ. वैदिक की विद्वता तथा पत्रकारीय कौशल का विशेष उल्लेख किया। प्राध्यापक सुनित मुखर्जी तथा डॉ. नवीन कुमार ने कार्यक्रम में डॉ. वेद प्रताप वैदिक के महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित किया। कार्यक्रम संचालन शोधार्थी प्रिया ने किया। प्रिया ने विस्तृत रूप से डॉ. वेद प्रताप वैदिक का जीवन परिचय दिया। विभाग के 1999-2000 बैच के एलुमनस प्रवीण दलाल समेत विभाग के शोधार्थी-विद्यार्थी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मौजूद रहे।