चार्ल्स शोभराज: तिहाड़ जेल तोड़ने से लेकर बेख़ौफ़ नेपाल जाने तक

deepti sharma report

चार्ल्स शोभराज: तिहाड़ जेल तोड़ने से लेकर बेख़ौफ़ नेपाल जाने तक

नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने फ़्रांस के सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज को छोड़ने का आदेश दिया है. बीबीसी नेपाली के मुताबिक़ ये फ़ैसला उनकी उम्र के आधार पर लिया गया है. शोभराज 78 साल के हैं और दिल की बीमारी से पीड़ित हैं. शोभराज 2003 से दो अमेरिकी सैलानियों के हत्या के दोष में नेपाल की जेल में बंद हैं. कोर्ट ने छोड़े जाने के 15 दिनों के अंदर उनके प्रत्यर्पण के आदेश दिए हैं. 'द सर्पेंट' और 'बिकनी किलर' जैसे उपनामों से प्रसिद्ध रहे चार्ल्स शोभराज छह अप्रैल 1944 को वियतनाम के साइगॉन में पैदा हुए थे. उनकी मां वियतनाम की नागरिक थीं और पिता भारतीय थे. पिता ने उन्हें अपनाने से इनकार कर दिया था.