मकर संक्रान्ति:- 14 जनवरी 2022- ज्योतिष आचार्य रवि जी की जुबानी

मकर संक्रान्ति:- 14 जनवरी 2022- ज्योतिष आचार्य रवि जी की जुबानी
मकर संक्रान्ति:- 14 जनवरी 2022- ज्योतिष आचार्य रवि जी की जुबानी

मकर संक्रान्ति:- 14 जनवरी 202


पौषशुक्ल 12, शुक्रवार, 14 जनवरी 2022 को दोपहर 02 बजकर 29 मिनट पर सूर्यदेव मकर राशि में प्रवेश कर रहे है। संक्रान्ति का पुण्यकाल इसी दिन प्रातः 08ः05 से सायं 05ः50 तक रहेगा।

इस वर्ष यह संक्रान्ति बाघ पर सवार होकर धोबी के घर में प्रवेश कर रही है। वारनाम मिश्रा बनने से पशुपालकों व डेयरी उत्पादकों को प्रगतिकारक फल प्राप्त होंगे। नक्षत्रनाम मन्दा होने से इस माह में वैज्ञानिकों व विद्वज्जनों का रचनात्मक कार्यों में मन लगा रहेगा। मान-सम्मान में वृद्धि व अधूरे कार्य पूर्ण होते दिखायी देंगे। संक्रान्ति प्रवेश के समय बालव करण रहेगा जिससे इसका वाहन बाघ व उपवाहन घोड़ा बनेगा। भूतजाति की यह संक्रान्ति शरीर पर कुंकुम का लेप लगाकर पीले रंग के वस्त्र एवं चमेली के पुष्प् की माला धारण करके हाथ में गदा शस्त्र लेकर चांदी के बर्तन में खीर का भोजन करती हुई बैठी हुई स्थिति में कुमारी अवस्था में दिन के द्वितीय भाग में प्रवेश कर रही है, अतः आने वाले दिनों में शिक्षाविद्, लेखक व पत्रकारों के लिए सावधानी की आवश्यकता है। साथ ही उपरोक्त वाहन, अस्त्र-शस्त्र-वस्त्र से संबंधित व्यापार करने वाले व्यक्तियों को संघर्षमय साबित होगा। अशुभ फलों से बचने के लिए संक्रान्ति के प्रवेश के समय खड़े होकर सूर्यदेव को जल अर्पित कर 07 बार नमस्कार करना चाहिए। यह संक्रान्ति 45 मुहूर्त्ती होने से धान्यादि के भावों में मन्दी का संचार होगा।