निकेता तथा सोनम ने उत्तीर्ण किया यूजीसी-नेट/जेआरएफ
Girish Saini Reports
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्विद्यालय के अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग की दो छात्राओं ने यूजीसी-नेट/जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण की है। अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग के अध्यक्ष प्रो. रणदीप राणा ने बताया कि विभाग की छात्रा निकेता तथा सोनम ने यूजीसी-नेट/जेआरएफ की परीक्षा पास की है। प्रो. राणा ने बताया कि छात्रा निकेता ने सौ पर्सेंटाइल स्कोर के साथ तथा सोनम ने 99 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ जेआरएफ तथा एसिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालीफाइ किया है। प्रो. रणदीप राणा समेत विभाग के प्राध्यापकों ने छात्रा निकेता तथा सोनम को इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दी।