अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग दी।
Girish Saini Reports

रोहतक । भगवान महावीर लाइब्रेरी में अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग दी गई। मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया कि ट्रेनिंग में 40 बच्चों को अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल करना सिखाया गया। फायर एक्सपर्ट तरूण ने बच्चों को अलग-अलग तरह की आग को कैसे बुझाया जाता है, पैट्रोल, डीजल, अन्य ज्वलनशील पदार्थ, कागज, कपड़ा व बिजली उपकरण से लगी आग को कैसे काबू किया जाता है आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पाउडर बेस्ड फायर सिलैंडर, वाटर बेस्ड सिलैंडर व सीओ बेस्ड फायर सिलैंडर के बारे में बताया। सभी बच्चों ने अग्निशमन यंत्र को चलाकर आग को बुझाना सीखा। इस मौके पर राजीव जैन, रामदिया बेनीवाल, कनिका चाबा, दिलबाग, सेवराम, कृष्णा, मीनू, कीर्ति, मोहित, रोहित, श्याम सहित लाइब्रेरी के सभी बच्चे मौजूद रहे।