छात्राओं ने किया जिला विकास भवन का शैक्षणिक भ्रमण।

Girish Saini Reports

छात्राओं ने किया जिला विकास भवन का शैक्षणिक भ्रमण।

रोहतक। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग एवं कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ द्वारा विद्यार्थियों को जिला विकास भवन का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। इस दौरान सत्यवीर फौगाट ने छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें वहां की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। छात्राओं को आंगनबाड़ी केंद्र, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज, ग्रामीण विकास प्राधिकरण आदि के बारे में जानकारी दी गई। प्रोटेक्शन ऑफिसर पूनम तथा मोनी ने बाल विकास कल्याण योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। छात्राओं ने अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल से भी मुलाकात की। अतिरिक्त उपायुक्त ने अपने जीवन के अनुभव और विभाग की कार्यप्रणाली के बारे में छात्राओं के साथ अपने विचार साझा किए। इस मौके पर डॉ. निशा हुड्डा, डॉ. अर्चना राठी सहित अन्य मौजूद रहे।