एमडीयू के तीन शिक्षक व चार गैर शिक्षक कर्मी सेवानिवृत्त।के तीन शिक्षक व चार गैर शिक्षक कर्मी सेवानिवृत्त।

Girish Saini Reports

एमडीयू के तीन शिक्षक व चार गैर शिक्षक कर्मी सेवानिवृत्त।के तीन शिक्षक व चार गैर शिक्षक कर्मी सेवानिवृत्त।
एमडीयू के तीन शिक्षक व चार गैर शिक्षक कर्मी सेवानिवृत्त।के तीन शिक्षक व चार गैर शिक्षक कर्मी सेवानिवृत्त।

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के तीन शिक्षक एवं चार गैर शिक्षक कर्मचारी शनिवार को सेवानिवृत्त हुए। कुलपति कार्यालय स्थित कांफ्रेंस कक्ष में सेवानिवृत शिक्षकों एवं कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने सेवानिवृत्त शिक्षकों- प्रो. रेणु चुघ, प्रो. जे.एस. हुड्डा, प्रो. सुधीर कुमार बंसल तथा गैर शिक्षक कर्मियों- सहायक कुलसचिव सुरिन्द्र कुमार मग्गो, वरिष्ठ पुस्तकालय सहायक अनुरूपा, सहायक दिवाकर शर्मा तथा दफ्तरी बंती देवी को बधाई एवं स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी। कुलपति ने सेवानिवृत्त कर्मियों के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सेवानिवृत कर्मियों ने भी विश्वविद्यालय से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। इस मौके पर कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा, डीन सीडीसी प्रो. ए.एस. मान, प्रो. एसएस मलिक, प्रो. रणदीप राणा, प्रो. नसीब सिंह गिल, प्रो. विमल, प्रो. देसराज, लाइब्रेरियन डॉ. सतीश मलिक, वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट, खैराती लाल आदि ने भी सेवानिवृत कर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।