इमसॉर के नौ विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में चयन।
Girish Saini Report

रोहतक। एमडीयू के कॅरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल (सीसीपीसी) के तत्वावधान में हरि ड्रीम्स सॉल्यूशन्ज प्रा. लि. के सहयोग से इमसॉर के एमबीए पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस ड्राइव में 9 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ। सीसीपीसी निदेशक प्रो. सुमित गिल ने बताया कि हरि ड्रीम्स सॉल्यूशन्ज प्रा. लि. फाइनेंसियल एक तेजी से उभरती हुई कॉरपोरेट कंपनी है, जो एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, पीएनबी हाउसिंग, एलआईसी, इंडिया बुल्स, डीएचएफएल समेत अन्य बैंकों तथा एनबीएफसी आदि की फाइनेंसियल पार्टनर है। उन्होंने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में 32 विद्यार्थियों ने सेल्स एग्जीक्यूटिव, ऑपरेशन्ज मैनेजर तथा अकाउंटेंट आदि पदों पर चयन के लिए भाग लिया। ग्रुप डिस्कशन, एप्टीट्यूड टेस्ट तथा एचआर इंटरव्यू आदि तीन चरणों के बाद 9 विद्यार्थियों का चयन किया गया। सीसीपीसी उप निदेशक डॉ. सौरभकांत ने इस कार्यक्रम का समन्वयन एवं संचालन किया। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में चयनित विद्यार्थियों में राहुल, अजय, मोहित, कार्तिक, जतिन, रीतू, प्रांजल, राजीव व प्रिया जुनेजा शामिल हैं। । कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कैंपस प्लेसमेंट में चयनित विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सीसीपीसी की सराहना की। इमसॉर निदेशक प्रो. सत्यवान बरोदा तथा सीसीपीसी निदेशक प्रो. सुमित गिल ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी। सीसीपीसी कार्यालय कर्मी सुमन व नरेन्द्र तथा स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर हितेश, खुशबू तथा अतुल ने आयोजन सहयोग दिया।