किसी चेहरे की मुस्कुराहट बने, न की दर्द का कारणः डॉ. जगबीर राठी
Girish Saini Reports

रोहतक। ईश्वर ने प्रत्येक प्राणी को विशेष बनाया है, किसी से अपनी तुलना न करें। सपने देखे और उन्हें पूरा करने के लिए खूब मेहनत करें। यह बात सोमवार को गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में जारी सात दिवसीय एनएसएस शिविर के सुबह के सत्र में बतौर मुख्यातिथि एमडीयू के निदेशक युवा कल्याण व हरियाणवी कवि डॉ. जगबीर राठी ने कही। उन्होंने कहा कि इस धरती पर खुशियां बांटने के लिए आए है। इसलिए दुनिया को दुख नहीं खुशियां दे। किसी के चेहरे की मुस्कुराहट का कारण बनें, न की दर्द का। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम रिश्तों की कद्र करना भूल गए है। हमें उनकी कीमत को पहचान कर उन्हें समय देना होगा। उन्होंने कहा कि मां के हाथ के खाने के आगे पांच सितारा होटल के लजीज व्यंजन भी फीके है। हमें माता पिता के समर्पण और सम्मान को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए।उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि यदि नशा करना है, तो देश भक्ति का करें। साहित्य और अच्छा संगीत सुने। दोस्त वही बनाएं जिनकी सोच सकारात्मक हो और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। सांयकालीन सत्र में हार्टफुलनेस संस्था द्वारा मेडिटेशन पर विस्तार व्याख्यान हुआ। इसके साथ ही ट्रैफिक एएसआई राजेश ने यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया। प्राचार्य डॉ. जयपाल शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन एनएसएस अधिकारी डॉ. सुखदेव शर्मा ने किया। एनएसएस अधिकारी डॉ. सीमा शर्मा ने आभार व्यक्त किया।