प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा महिला सशक्तिकरण रैली का आयोजन
संवाददाता राजेन्द्र कुमार शर्मा
कोटपूतली राजस्थान । महिला दिवस के उपलक्ष में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा महिला सशक्तिकरण रैली का आयोजन किया गया स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी बीके लक्ष्मी बहन ने बताया कि आज महिला दिवस के उपलक्ष में एवं आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के तहत महिला सशक्तिकरण रैली का आयोजन किया गया ।
सब इंस्पेक्टर श्रीमती सुशीला देवी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इससे पूर्व सब इंस्पेक्टर सुशीला देवी का ब्रह्मकुमारी बहनों ने तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत किया सब इंस्पेक्टर सुशीला देवी ने देवी ने भगवान शिव के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पूजा अर्चना की इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने भगवान शिव की झांकी के दर्शन किए एवं आरती उतारकर महिला दिवस पर सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी उप निरीक्षक सुशीला देवी ने भी सभी महिलाओं को आगे आकर सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए कहा ।
सुशीला देवी ने कहा कि आज महिला देश दुनिया के विकास में अपनी अहम भूमिका निभा रही है बीके लक्ष्मी बहन ने बताया कि रैली में सबसे आगे भगवान शिव की झांकी फिर भारत माता उसके बाद में दो घोड़ों पर सवार ब्रम्हाकुमारी बहने शिव ध्वज लिए पीछे कलश यात्रा लिए माताएं चल रही थी जगह जगह पर रैली का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया