प्रो. रवीश गर्ग बने एनटीएसआई के संयुक्त सचिव।
Girish Saini Reports

हिसार। गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के इमर्जिंग टेक्नोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. रवीश गर्ग को न्यूक्लीयर ट्रेक सोसायटी ऑफ इंडिया (एनटीएसआई) में संयुक्त सचिव के पद पर सर्वसम्मति से चयनित किया गया है। प्रो. गर्ग का चयन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कुरूक्षेत्र में सॉलिड स्टेट न्यूक्लियर ट्रेक डिटेक्टर्स एंड देयर एप्लीकेशंस विषय पर आयोजित 22वीं नैशनल कॉन्फ्रेंस में किया गया। प्रो. रवीश गर्ग एनटीएसआई में 2018 से कार्यकारी परिषद् के सदस्य के तौर पर कार्यभार भी देख रहे थे। जीजेयू के कुलपति प्रो. बलदेव राज कांबोज ने प्रो. रवीश गर्ग को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। गौरतलब है कि न्यूक्लियर ट्रेक सोसायटी ऑफ इंडिया की स्थापना 1987 में हुई थी। इस सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य भारत में एसएसएनटीडी, उनका अनुसंधान और अनुप्रयोगों पर काम कर रहे वैज्ञानिकों के बीच सार्थक तालमेल का प्रसार व प्रोत्साहित करना है। भारत की परमाणु ट्रैक सोसायटी द्विवार्षिक रूप से राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित करती है। प्रो. रवीश गर्ग बायोमेडिकल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष रह चुके हैं। वह अखिल भारतीय तकनीकी बोर्ड, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली के सदस्य भी रह चुके हैं। वर्तमान में प्रो. गर्ग हरियाणा स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, पंचकूला की एकेडमिक कमेटी के सदस्य हैं। शिक्षा तथा शोध के क्षेत्र में विशेष स्थान रखने वाले प्रो. रवीश गर्ग इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर की कोर्ट के कुलाधिपति नामित सदस्य भी रह चुके हैं।