हिंदू कॉलेज में इको ब्रिक सामाजिक जागरूकता अभियान चलाया।
Girish Saini Report

रोहतक। श्री लाल नाथ हिंदू कॉलेज की एनएसएस इकाइयों के तत्वावधान में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रबंधन के लिए इको ब्रिक सामाजिक जागरूकता अभियान शुरू किया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रजनी कुमारी और डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि आज गांवों और शहरों में प्लास्टिक का अत्याधिक प्रयोग किया जा रहा है। प्लास्टिक कचरा प्रबंधन काफी कठिन है क्योंकि इसे सड़ाना-गलाना और उसकी रीसाइक्लिंग करना काफी मुश्किल है। इस सिंगल यूज प्लास्टिक के बेहतरीन प्रबंधन के लिए इको ब्रिक एक बेहतरीन और सरल विधि है। सोमवार को कॉलेज परिसर में प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा, समस्त स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों को एनएसएस स्वयंसेवकों ने इको ब्रिक प्रक्रिया की संपूर्ण व्यवहारिक जानकारी दी। स्वयंसेवक लगन तथा गोवांश ने बताया कि हमारे दैनिक जीवन में प्रयोग की जाने वाली सिंगल यूज प्लास्टिक की खाली बोतलों में प्लास्टिक का कचरा (बिस्कुट, चिप्स, मैगी, दाल, चीनी आदि के रैपर) आसानी से भरकर इको ब्रिक तैयार की जा सकती है। उसके बाद इन प्लास्टिक की बोतलों को बंद करके ईटों की जगह इस्तेमाल किया जाता है। इस इको ब्रिक अभियान में समाज का प्रत्येक व्यक्ति जुड़कर सिंगल यूज प्लास्टिक के उचित प्रबंधन में अपनी अहम भूमिका निभा सकता है। स्वयंसेवकों ने इको ब्रिक की निर्माण प्रक्रिया व्यवहारिक रूप में समझाई। उन्होंने बताया कि नगर निगम कार्यालय में एक इको ब्रिक जमा कराने पर एक पौधा उपहार में दिया जा रहा है। छात्रों केशव और माधव ने ईको ब्रिक बनाओ, पर्यावरण बचाओ विषय पर पोस्टर और स्लोगन बनाए। प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा ने कहा कि प्लास्टिक का अत्याधिक प्रयोग चिंता का विषय है। सिंगल यूज प्लास्टिक हमारे वातावरण को दूषित करता है। उन्होंने अपशिष्ट प्रबंधन के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक का उचित प्रबंधन करने के उद्देश्य से कॉलेज की एनएसएस इकाई के इको ब्रिक जागरूकता अभियान की सराहना की। हिंदू शिक्षण संस्थान के प्रधान सुदर्शन कुमार धींगड़ा व अन्य पदाधिकारियों ने प्लास्टिक कचरे से निजात पाने के लिए इस इको ब्रिक जागरूकता अभियान को अनोखी पहल बताया। इस मौके पर डॉ. नीलम मग्गू, डॉ. मीनाक्षी गुगनानी, डॉ. अंजू देशवाल, डॉ. सुमित कुमारी दहिया, डॉ. प्रदीप, हर्षिता, डॉ. पूजा चावला के अलावा स्वयंसेवक यश, चाहत, कुलदीप, सागर, अनिल, दीपा, रिंपी, हिमांशु आदि मौजूद रहे।