थैलेसीमिया के मरीजों के लिए एमडीयू में रक्तदान शिविर आयोजित, 64 यूनिट रक्त एकत्र।
रोहतक, गिरीश सैनी

स्थानीय पीजीआईएमएस में थैलेसीमिया के मरीजों के लिए रक्तदान की आपातकालीन आवश्यकता पड़ने पर एमडीयू की यूथ रेड क्रॉस समिति की ओर से यूआईईटी परिसर में सोमवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। पीजीआईएमएस के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर में 64 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बतौर मुख्यातिथि रिबन काटकर इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। कुलपति ने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे बड़ा पुण्य का कार्य और कोई नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि रक्तदान करके जरूरतमंद की जान बचाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। इसलिए अधिक से अधिक रक्तदान करें। रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि आज भी लोगों में भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आएगी और उनके स्वास्थ्य पर खराब असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि रक्तदान को लेकर समाज में जागरूकता की अलख जगाने की जरूरत है। इस दिशा में एमडीयू की यूथ रेड क्रॉस समिति सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने के बाद कुछ ही मिनटों में शरीर में दोबारा से रक्त बन जाता है, इसलिए अधिक से अधिक रक्तदान करें। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर तथा प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। यूथ रेड क्रॉस की कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अंजू धीमान ने कुलपति का स्वागत करते हुए उन्हें यूथ रेड क्रॉस समिति की गतिविधियों से अवगत करवाया। डॉ. अंजू धीमान ने कुलपति के सामने भविष्य में एमडीयू यूथ रेड क्रॉस द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों को भी रेखांकित किया। इस शिविर में यूआईईटी निदेशक प्रो. युद्धवीर, वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट सहित एमडीयू स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए रक्तदान किया। पीजीआईएमएस टीम में स्टाफ नर्स रमनजीत, सुनीता, सरोज, मंजू, लैब टैक्नीशियन अशोक कुमार व राजेश ने रक्तदान शिविर संचालन में सहयोग दिया। इस मौके पर डॉ. आशा शर्मा, डॉ. धीरज खुराना, डॉ. कपिल मल्होत्रा, डॉ. हरकेश, पीआरओ पंकज नैन, वाईआरसी स्वयंसेवक व विद्यार्थी मौजूद रहे।