तीन दिवसीय हरियाणा लिटरेरी फेस्टिवल आज से शुरू।

Girish Saini Reports

तीन दिवसीय हरियाणा लिटरेरी फेस्टिवल आज से शुरू।

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय 24 से 26 नवंबर तक हरियाणा लिटरेरी फेस्टिवल का आयोजन करेगा। एमडीयू के हरियाणा अध्ययन केंद्र के निदेशक प्रो. जयवीर धनखड़ ने बताया कि 24 नवंबर को सुबह 10 बजे हरियाणा लिटरेरी फेस्टिवल के उद्घाटन सत्र का आयोजन राधाकृष्णन सभागार में किया जाएगा। भारतीय थल सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी ले. जनरल डी.एस. हुड्डा उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि होंगे। एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम संयोजक प्रो. धनखड़ ने बताया कि इस तीन दिवसीय लिटरेरी फेस्टिवल में हरियाणा: लुकिंग इन द पास्ट टू प्रेडिक्ट द फ्यूचर थीम पर प्रतिष्ठित लेखक, इतिहासविद्, समाजशास्त्री, संस्कृति कर्मी, मीडिया कर्मी, शिक्षाविद तथा सैन्य अधिकारी मंथन करेंगे। राधाकृष्णन सभागार के अलावा स्वराज सदन के कांफ्रेंस कक्ष तथा समिति कक्ष में हरियाणा लिटरेरी फेस्टिवल 2022 के सत्र आयोजित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम एलुमनी ऑफ पीजी नेहरू कॉलेज, झज्जर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।