इंटर कॉलेज स्टेट बेसबॉल में हिंदू कॉलेज ने जीता स्वर्ण पदक।
Girish Saini Reports

रोहतक। उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय महाविद्यालय, कालका में आयोजित इंटर कॉलेज स्टेट बेसबॉल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में लाल नाथ हिंदू कॉलेज की टीम ने स्वर्ण पदक जीता है। हिंदू कॉलेज की टीम को ओवरऑल ट्रॉफी के साथ आयोजकों की ओर से 28 हजार रुपये की नकद राशि भी पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। इस उपलब्धि पर हिंदू शिक्षण संस्था की प्रबंधक समिति के प्रधान सुदर्शन कुमार धींगड़ा ने शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप श्योराण, विभाग के प्राध्यापकों तथा विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए खिलाड़ियों को प्रबंध समिति की ओर से 28 हजार रुपये का नकद पुरस्कार तथा एक बेसबॉल बैट भी पुरस्कार के रूप में देने की घोषणा की। संस्थान प्रबंध समिति के पूर्व प्रधान राजेश कुमार सहगल ने कहा कि खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन हमारे संस्थान के लिए गौरव की बात है। इस मौके पर प्रबंध समिति सदस्य नंदलाल गिरधर, श्याम कपूर तथा प्रशासनिक अधिकारी वीरेंद्र दुआ ने भी विजेता टीम के बधाई व शुभकामनाएं दी। विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा ने कहा कि इस विशिष्ट उपलब्धि ने महाविद्यालय का नाम रोशन करने के साथ खेल क्षेत्र में भी अपना परचम लहराया है। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि भविष्य में भी ऐसा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर डॉ. मीनाक्षी गुगनानी, डॉ. रजनी, डॉ. सुमित, डॉ. वीरेंद्र, मौसम सहित अन्य प्राध्यापक व कर्मी मौजूद रहे।