भारतीय महिला के पास नहीं थे खाने के पैसे, 500 मांगने पर लोगों ने दिए 50 लाख रुपये
ravinder singh report

46 साल की सुभद्रा, पति की मौत के बाद गुजारा करने के लिए संघर्ष कर रही थीं. उनके पास बच्चों को खाना-खिलाने तक के पैसे नहीं थे. ऐसे में उन्होंने अपने बच्चों की महिला टीचर से 500 रुपये उधार मांगे. लेकिन बाद में उनकी कहानी सुनकर लोगों ने उन्हें 50 लाख रुपये से अधिक दान में दिए.केरल में आर्थिक तंगी से गुजर रही एक महिला की अजनबियों ने दिल खोलकर मदद की. सोशल मीडिया पर क्राउडफंडिंग के जरिए महिला को 50 लाख रुपये से अधिक का डोनेशन मिला है. वह अपने बच्चों की टीचर के पास 500 रुपये उधार मांगने गई थी. बाद में उसी टीचर ने महिला की मदद के लिए क्राउडफंडिंग अभियान शुरू किया. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 46 साल की सुभद्रा पति की मौत के बाद गुजारा करने के लिए संघर्ष कर रही थीं. उनके पास बच्चों को खाना-खिलाने तक के पैसे नहीं थे. ऐसे में उन्होंने अपने बच्चों की महिला टीचर से 500 रुपये उधार मांगे. सुभद्रा की हालत देखकर वो टीचर भावुक हो गईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर एकक्राउडफंडिंग अभियान शुरू कर दिया, ताकि कुछ अधिक पैसे जुटाकर उनकी मदद की जा सके. बताया गया है कि सोमवार तक सुभद्रा को क्राउडफंडिंग से 54 लाख 30 हजार रुपये मिल चुके थे.